Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे शेयर बाजार के अनुमान के मुताबिक नहीं रहे। इससे मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) औंधे मुंह गिर गया। चार साल में Sensex में सबसे बड़ी गिरावट देखी गयी।
इससे निवेशकों के 31 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गये। Adani Group के शेयरों में 21 फीसदी तक गिरावट आयी। इससे ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani की नेटवर्थ में 24.9 अरब डॉलर यानी करीब 20,79,72,89,25,000 रुपये की गिरावट आयी।
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ अब 97.5 अरब डॉलर रह गयी है। इसके साथ ही वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में फिसलकर 15वें नंबर पर आ गये हैं। उनकी नेटवर्थ में इस साल 13.2 अरब डॉलर की तेजी आयी है। वह एशिया के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
सोमवार को Adani Group का मार्केट कैप 19.4 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था, जो मंगलवार को 15.8 लाख करोड़ रुपये रह गया। एक दिन में इसमें 3.6 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आयी।
Adani Group के शेयरों में सबसे ज्यादा 21.26 फीसदी गिरावट Adani Ports and Special Economic Zone में रही। ADANI हाल में मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे बड़े अमीर बन गये थे, लेकिन उनकी बादशाहत ज्यादा दिन तक नहीं चल पायी।
अंबानी की नेटवर्थ में भी मंगलवार को 8.99 अरब डॉलर यानी 7,50,78,59,15,500 रुपये की गिरावट नजर आयी। उनकी कंपनी Reliance Industries के शेयरों में मंगलवार को 7.53 प्रतिशत की गिरावट रही।
दुनिया के अमीरों की सूची में फ्रांस के Bernard Arnault 207 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। Amazon के फाउंडर Jeff Bezos 202 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे और Elon Musk 201 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
मार्क जकरबर्ग 170 अरब डॉलर के साथ चौथे, लैरी पेज (155 अरब डॉलर) पांचवें, बिल गेट्स (152 अरब डॉलर) छठे, सर्गेई ब्रिन (145 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बाल्मर (144 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (135 अरब डॉलर) नौवें और लैरी एलिसन (135 अरब डॉलर) 10वें नंबर पर हैं।