नई दिल्ली: Congress नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति Draupadi Murmu से उनके लिए प्रयोग किए गए गलत शब्द पर लिखित तौर पर माफी मांगी ली है।
Lok Shabha में कांग्रेस के नेता Chowdhary ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा कि वह गलत शब्द प्रयोग को लेकर उनसे माफी मांगते हैं और उनसे उन्हें माफ करने का आग्रह करते हैं।
पत्र में Choudhary ने कहा कि यह पत्र वे उनके पद की व्याख्या करने वाले एक गलती से प्रयोग किए गए गलत शब्द को लेकर खेद (Regret) जताने के लिए लिख रहे हैं। वह उन्हें बताना चाहते हैं कि यह केवल एक चूक वश की गई गलती थी।
BJP ने चौधरी और Sonia Gandhi से माफी मांगने को कहा
उल्लेखनीय है कि एक टीवी पत्रकार से बातचीत में अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को President के तौर पर संबोधित किया था।
इसके बाद संसद से सड़क तक Bharatiya Janata Party ने Congress को घेरा था। इसके लिए BJP ने चौधरी और कांग्रेस अध्यक्ष Sonia Gandhi से माफी मांगने को कहा था।