अफगान नागरिकों को अब E-visa पर ही भारत की यात्रा करनी होगीः गृह मंत्रालय

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के मद्देनजर सभी अफगानी नागरिकों को ई-वीजा के जरिए ही भारत यात्रा करने की सलाह दी है।

सरकार ने कहा कि ई-आपातकालीन एक्स-विविध वीजा की शुरूआत ने आवेदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया है।

इस प्रकार भारत आने वाले सभी अफगान नागरिकों के लिए ई-वीजा अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है।

सरकार ने ऐलान किया है कि सभी अफगान नागरिकों को पहले जारी किए गए वीजा, जो वर्तमान में भारत में नहीं हैं, तत्काल प्रभाव से अमान्य हो जाएंगे।

इसमें आगे कहा गया है कि हाल के दिनों में ऐसी रिपोर्टें सामने आई हैं जिसमें कहा गया है कि कुछ अफगान नागरिकों के पासपोर्ट गुम हो गए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

विदेश मंत्रालय ने भारत की यात्रा करने की इच्छा रखने वाले अफगान नागरिकों के लिए,एक आधिकारिक विज्ञप्ति में भारत सरकार के अधिकृत वीजा आवेदन पोर्टल की जानकारी दी गई है।

मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है, “भारत की यात्रा करने के इच्छुक अफगान नागरिक www.indianvisaonline.gov.in पर ई-वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।”

उल्लेखनीय है कि भारत ने इस माह की शुरुआत में अफगान नागरिकों के लिए ई-वीजा की नई श्रेणी की शुरुआत की थी ताकि भारत में अफगान नागरिकों के प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और सुगम बनाया जा सके ।

Share This Article