Vibhav Kumar Bail Petition : शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सहयोगी बिभव कुमार (Vibhav Kumar) ने अग्रिम जमानत याचिका (Anticipatory Bail Petition) लगा दी है।
बिभव ने यह याचिका दिल्ली (Delhi) की तीस हजारी कोर्ट में दायर की है और इस पर सुनवाई (Hearing) भी आज ही होगी।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस की एक टीम दोपहर में कुमार को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री आवास से सिविल लाइंस थाने लेकर गई थी, जहां उन्हें गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि बिभव कुमार को शनिवार को ही दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर 13 मई सोमवार को उनके साथ CM हाउस में मारपीट करने का आरोप लगाया था।
स्वाति की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इस संबंध में आरोपी बिभव कुमार के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की थी। इसके बाद आज गिरफ्तार कर लिया।