चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद PM मोदी ने शुरू कर दी ध्यान यात्रा, अब 45 घंटे तक केवल…

Digital Desk

PM Modi Meditation : 30 मई को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के अंतिम सातवें चरण का प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने नए अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

ऐसा वह अक्सर किया करते हैं और लोग मोदी- मोदी चिल्लाने लगते हैं।

गुरुवार की शाम से कन्याकुमारी (Kanyakumari) में विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekananad Rock Memorial) में PM मोदी की ‘ध्यान साधना’ शुरू हुई, जो शुक्रवार को भी जारी है।

पहले भगवती अम्मान मंदिर में की पूजा

प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से तिरुवनंतपुरम से 97 किमी दूर तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे, जहां विवेकानंद मंडपम के ठीक सामने 300 मीटर दूर उनका हेलीकॉप्टर उतरा।

PM Modi

कन्याकुमारी पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी का काफिला सीधे भगवती अम्मान मंदिर की तरफ निकला।

जहां उन्होंने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में जाने से पहले पूजा की। भगवती अम्मान मंदिर का उल्लेख प्राचीन ग्रंथों में मिलता है।

सुरक्षा के सख्त इंतजाम

PM मोदी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे के प्रवास के लिए भारी सुरक्षा समेत सभी इंतजाम किए गए हैं।

शनिवार तक समुद्र तट पर्यटकों के लिए बंद रहेगा और निजी नौकाओं को भी चलने की अनुमति नहीं होगी।

देश के दक्षिणी छोर पर स्थित इस जिले में 2 हजार पुलिसकर्मियों का दल तैनात है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां ​​प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कड़ी निगरानी रख रही हैं।

जब तक होगी वोटिंग, जारी रहेगी ध्यान साधना

जानकारी के अनुसार, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में PM मोदी ने गुरुवार शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर ध्यान शुरू किया, जो  1 जून की शाम तक जारी रहेगा।

पीएम मोदी उसी शिला पर बैठकर ध्यान कर रहे हैं, जिस शिला पर विवेकानंद ने ध्यान किया था।

सिर्फ तरल आहार ले रहे मोदी

अपने 45 घंटे के ध्यान के दौरान पीएम मोदी सिर्फ तरल आहार ले रहे हैं। इस दौरान वह केवल नारियल पानी और अंगूर के जूस का सेवन कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी मौन व्रत का पालन भी कर रहे और ध्यान कक्ष से बाहर नहीं निकल रहे।

2014 और 2019 में भी कुछ किया था खास

याद कीजिए, पीएम मोदी हर बार चुनावी नतीजों से पहले कुछ अलग करते हैं। 2014 के नतीजे से पहले पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) को नमन किया था।

2019 के लोकसभा रिजल्ट से पहले पीएम मोदी ने केदारनाथ (Kedarnath) की गुफा में जाकर ध्यान लगाया था।

अब 2024 के नतीजों से पहले पीएम कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगा रहे हैं।