Agneepath Scheme: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अभी केंद्र में नई सरकार नहीं बनी है। बनने वाली सरकार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और जदयू की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस बीच पार्टी की ओर से सेना में जवानों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) में बदलाव की आवाज उठा दी गई है।
पार्टी के प्रवक्ता केसी त्यागी ने गुरुवार तो सेना में जवानों की भर्ती के लिए बनी अग्निपथ योजना में बदलाव की मांग कर दी। उन्होंने कहा, ‘अग्निपथ स्कीम का बहुत विरोध हुआ था और चुनाव में भी इसका असर देखने को मिला था। इसलिए इस स्कीम पर दोबारा सोचने की जरूरत है।’
केसी त्यागी ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा कि यह स्कीम जब आई थी, तब लोगों ने काफी विरोध किया था। सेना में तैनात लोगों के परिवार के लोग भी इससे नाराज थे। इसलिए इसमें बदलाव हो जाना चाहिए।
वहीं समान नागरिक संहिता के मसले पर पूछा गया तो Nitish Kumar की पार्टी ने कहा कि हम इसके समर्थन में हैं। लेकिन इसे लेकर हमारी मांग है कि सभी संबंधित पक्षों की इसमें राय ली जाए। इसके बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए।
केसी त्यागी ने कहा कि यही स्टैंड हमारा पहले भी था और आज भी हम इस बात पर कायम हैं। एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर समर्थन की बात भी कही। JDU ने कहा कि हम इस मसले पर पहले भी साथ थे।