AI Correctly Translated the Decisions of the Supreme Court in Hindi: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में AI के जरिए 36 हजार, 271 फैसलों का हिंदी में अनुवाद किया जा चुका है। AI तकनीक का प्रयोग करके अन्य प्रादेशिक भाषाओं में भी अदालती फैसलों का अनुवाद कराया गया है।
Supreme Court के 17 हजार 142 अदालती फैसलों का अनुवाद 16 प्रादेशिक भाषाओं में भी कराया गया है। इस सफलता को देखते हुए इसे सभी High Court में लागू करने की तैयारी है।
कानून मंत्रालय के अनुसार अदालती कामकाज में AI के प्रयोग की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसलेशन कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी AI से अनुवाद किए गए फैसले की भाषा की जांच करती है।
Supreme Court में 2023 से अदालती जिरह के दौरान मौखिक दलीलों को लिखने के लिए AI का प्रयोग शुरू किया गया। शुरुआत में कुछ कानूनी शब्दों के अनुवाद में गलतियां हुईं।
जैसे- लीव ग्रटिंड। इसका अर्थ है कि राहत प्रदान की गई। लेकिन AI उसका अनुवाद छुट्टी या अवकाश स्वीकृत कर रहा था। AI सॉफ्टवेयर को ऐसे जटिल शब्दों के लिए ट्रेन किया गया।