Kuwait Fire Incident : शुक्रवार को कुवैत अग्निकांड (Kuwait Fire Incident) में मारे गए 45 भारतीयों के शव (Indians Dead body) लेकर भारतीय वायु सेवा का विशेष विमान केरल (Kerala) पहुंच चुका है।
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह (Kriti Vardhan Singh) भी विमान में सवार रहे। उन्होंने तेजी से वापसी सुनिश्चित करने के लिए कुवैती अधिकारियों के साथ समन्वय किया।
बता दें कि वायुसेना का विमान सबसे पहले कोच्चि में उतरा, क्योंकि अधिकांश पीड़ित केरल के हैं। उसके बाद विमान के Delhi आने की उम्मीद है, क्योंकि कुछ मृतक उत्तर भारतीय राज्यों से भी हैं।
भारत ने कुवैत में विदेशी श्रमिकों के आवास वाली एक इमारत में लगी भीषण आग में मारे गए भारतीयों के शवों को वापस लाने के लिए बीती रात एक सैन्य परिवहन विमान वहां भेजा।
कुवैत के अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीयों के शवों की पहचान कर ली गई है।
आग में कम से कम 49 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई और 50 अन्य लोग घायल हो गए।