Air Force’s Su-30 MKI fighter Jet crashes :भारतीय वायुसेना का सुखोई Su-30 MKI फाइटर जेट महाराष्ट्र के नासिक जिले के निशाद तालुका के शिरासगांव में क्रैश हुआ है।
यह Jet हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को ओवरहॉलिंग और ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। वहां से यह सॉर्टी पर था। यानी ट्रेनिंग उड़ान के लिए हवा में था।
दोनों पायलट सुरक्षित
विमान में मौजूद दोनों पायलट हादसे से पहले इजेक्ट कर गए। प्लेन एक खेत में गिरा है। वायुसेना ने कोर्ट Off Inquiry का आदेश दे दिया है।
आपको बता दें कि पिछले साल ही इंडियन एयरफोर्स ने HAL को 12 और Su-30MKI फाइटर जेट देने को कहा था। ताकि इस जेट को और ज्यादा एडवांस और स्वदेशी बनाया जा सके।
इन Fighter Jets में भारत की भौगोलिक, मौसम और अन्य जरूरतों के हिसाब से बदलाव किया जाएगा। इसमें भारतीय रडार, मिसाइलें और सब-सिस्टम लगाए जाएंगे।
ये उन 12 विमानों की जगह लेंगे, जो कुछ सालों में हादसों में खत्म हो गए। Su-30MKI एक Multirole Combat Aircraft है। जो हवा से जमीन और हवा से हवा में एकसाथ युद्ध लड़ सकता है।