एयर होस्टेस ने प्राइवेट पार्ट में छिपाया सोना, ऐसे आई पकड़ में

Central Desk
3 Min Read

Air Hostess Arrest in Gold Smuggling: OTT प्लेटफार्म पर एक फिल्म आई थी CREW। करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन इस फिल्म की हीरोइनें थीं। मगर तीनों एक्ट्रेस फिल्म में एयरपोर्ट पर गोल्ड की स्मगलिंग (Gold Smuggling) करती हैं।

और ऐसा करने के पीछे उनके तर्क और जवाब होते हैं। लेकिन ऐसा ही Gold Smuggling का एक मामला केरल के कुन्नूर एयरपोर्ट पर सामने आया, मगर थोड़ा हटकर और बेहद हैरतअंगेज।

एयर होस्टेस ने प्राइवेट पार्ट में छिपाया सोना, ऐसे आई पकड़ में  NATIONAL NEWS Air hostess hid gold in her private part, this is how she got caught

यहां भी एक एयर होस्टेस को Gold Smuggling के सिलसिले में ही दबोचा गया है। लेकिन जिस अंदाज में वो गोल्ड को छुपाकर हिन्दुस्तान लाई उसने तमाम सुरक्षा अधिकारियों को हैरान कर दिया।

तलाशी के बाद Air Hostess गिरफ्तार

एयर होस्टेस ने प्राइवेट पार्ट में छिपाया सोना, ऐसे आई पकड़ में  NATIONAL NEWS Air hostess hid gold in her private part, this is how she got caught

- Advertisement -
sikkim-ad

सोने की तस्करी को लेकर एक सनसनीखेज मामला केरल के कन्नूर एयर पोर्ट से सामने आया है। जो चौका देने वाला मामला है। दरअसल कोलकाता की रहनी वाली सुरभि खातून Air India Express में एयर होस्टेस के तौर पर काम करती है।

अब मामला यह है की Air Hostess ने अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर लाया है माना जा रहा है की Air Hostess ने यह सोना मस्कट से प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया है।

जब सोने का वजन चेक किया गया तब पता चला सोना 960 ग्राम है। ऐसा माना जा रहा है की एयर होस्टेस पहले भी सोने की ऐसे ही तस्करी कर चुकी है।

अब Air Hostess के पास से इतना सारा तस्करी सोना पाया गया तब मजिस्ट्रेट के सामने उसे पेश किया गया जहाँ से एयर होस्टेस को 14 दिन के रिमांड मिले है। Air Hostess के पास से इतना सारा सोना देखा सुरक्षा अधिकारी भी काफी हैरान है।

एयर होस्टेस पहले भी कर चुकी है सोने की तस्करी

एयर होस्टेस ने प्राइवेट पार्ट में छिपाया सोना, ऐसे आई पकड़ में  NATIONAL NEWS Air hostess hid gold in her private part, this is how she got caught

कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरभि खातून कोलकाता की रहने वाली है। वह Air India Express में बतौर कृ-मेंबर कार्यरत है। बताया जा रही की Air Hostess सुरभि खातून कन्नूर से उतरने वाली Air India Express की कृ-मेंबर है।

जब सुरक्षा अधिकारी को इस बारे में पता चला तब उन्होंने खातून को पकड़ा और जब देखा तो उनके पास से एक किलोग्राम के करीब सोना था ऐसा माना जा रहा है की सोने की ऐसी बनावट की गई थी की प्राइवेट पार्ट में सोना आसानी से रह सके।

भारत में यह पहला मामला

एयर होस्टेस ने प्राइवेट पार्ट में छिपाया सोना, ऐसे आई पकड़ में  NATIONAL NEWS Air hostess hid gold in her private part, this is how she got caught

ऐसा भी माना जा रहा है की खातून ने पुरुष प्राइवेट पार्ट के आकार का सोना बनवाया था और उसे अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ले आई थी।

कुछ सूत्रों के मुताबिक़ ऐसा माना जा रहा है की भारत में यह पहला मामला है जिसमे एक Air Hostess इतना सारा सोना Private Part में छिपाकर लेकर आई है।

Share This Article