Ajit Pawar may Return Home!: महाराष्ट्र में अपने चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) से बगावत करने वाले अजित पवार (Ajit Pawar) वापस अपने चाचा के साथ जा सकते हैं। ऐसा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी एक मराठी पत्रिका का कहना है।
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से उनके कई नेता अजित का साथ छोड़ चुके हैं। अजित पवार को सबसे ताजा झटका बुधवार को पिंपरी चिंचवाड़ में लगा। वहां उनके गुट के चार बड़े नेताओं पार्टी छोड़ दी।
पार्टी छोड़ने वालों में NCP (अजित गुट) के पिंपरी-चिंचवाड़ यूनिट के प्रमुख अजित गवाहाने, NCP की छात्र शाखा के प्रमुख यश साने,पूर्व पार्षद राहुल भोसले और पंकज भालेकर के नाम शामिल हैं।
बाद में ये नेता अजित पवार की पार्टी के 20 से अधिक अन्य नेताओं के साथ शरद पवार की NCP में शामिल हो गए। अजित पवार की NCP के साथ हुए गठबंधन की वजह से लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका लगा है। इसके बाद अजित पवार के महायुति में बने रहने को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार से जब अजित पवार के पार्टी में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में किसी भी नेता के संभावित प्रवेश पर निर्णय सामूहिक होगा।
उन्होंने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि अगर अजित पवार वापस आना चाहते हैं तो उन्हें पार्टी में शामिल किया जाएगा या नहीं। उन्होंने कहा,इस तरह के फैसले व्यक्तिगत स्तर पर नहीं लिए जा सकते। संकट के दौरान मेरे साथ खड़े रहे मेरे सहयोगियों से पहले पूछा जाएगा।
इससे पहले शरद पवार की पार्टी के प्रवक्ता Clyde Crasto ने RSS से जुड़े मराठी पत्रिका विवेकमें प्रकाशित एक लेख के आधार पर कहा था कि BJP अजित पवार नीत एनसीपी को सत्तारूढ़ महायुति से अलग होने का संदेश दे रही है।
उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मिली हार के बाद BJP महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसको इस बात का एहसास है कि अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP के साथ गठबंधन में रहने पर उसकी जीत की संभावनाएं कम होंगी।