Akasa Airlines Plane Received threat to Bomb: दिल्ली से मुंबई जा रही Akasa Airlines की उड़ान (क्यूपी 1719) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद चालक दल ने अहमदाबाद हवाईअड्डे (Ahmedabad Airport) पर विमान की आपात Landing की।
विमान में 187 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे। अहमदाबाद में विमान की सघन तालाशी की गई।
सोमवार सुबह 8.40 बजे दिल्ली से Akasa Airlines का विमान उड़ान भरकर मुंबई की ओर रवाना हुआ था। Airlines के प्रवक्ता के अनुसार दिल्ली से मुंबई के लिए टेकऑफ के बाद फ्लाइट में सुरक्षा अलर्ट मिला था।
इसके बाद सुबह 10.30 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (Sardar Vallabhbhai Patel International Airport) पर इसकी आपात लैंडिंग कराई गई।
लैंडिंग से पहले विमान ने आकाश में एक चक्कर काटा। इस दौरान ATC से सिग्नल मिलने पर विमान की आपात लैंडिंग कराई गई।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों को नीचे उतारने के बाद विमान की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल की गई। बाद में जब किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तो विमान को मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया।