नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले रविवार 18 जुलाई को सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा आहुत इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी इसी दिन शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
रविवार को संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा आहूत बैठक 11 बजे संसद भवन परिसर में होगी।
इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। जबकि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शाम चार बजे संसद भवन परिसर में संसदीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों की बैठक होनी तय है।
यह बैठक रविवार को तीन बजे होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू शनिवार को उच्च सदन में सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
संसद सत्र शुरु होने से पहले सरकार और लोकसभा अध्यक्ष द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाने की परंपरा है।
इस बैठक में सरकार विपक्षी दलों से महत्वपूर्ण विधायी कार्य पूरा कराने में सहयोग की मांग करती है।
जबकि, लोकसभा अध्यक्ष सत्तापक्ष और विपक्षी दलों से सदन को शांतिपूर्ण और सुचारु ढ़ंग से संचालित करने में सहयोग की अपील करते हैं।