All Services of Delhi PRS will Remain Temporarily Closed : दिल्ली में रेलवे की पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) की सभी सेवाएं 19-20 जुलाई की मध्यरात्रि को साढ़े चार घंटे तक अस्थाई रूप से बंद रहेंगी।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि स्थिर और गतिशील Database संपीड़न कार्य के लिए दिल्ली P.R.S. की सभी सेवाएं जैसे आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा (139 तथा काउंटर सेवा), Internet Booking तथा E.D.R. सेवाएं 19 जुलाई को मध्यरात्रि 11.45 बजे से 20 जुलाई को तड़के 4.15 बजे तक लगभग साढ़े चार घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।