नई दिल्ली: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत सरकार तीनों कृषि कानूनों से संबंधित प्रावधानों पर किसी भी किसान संगठन से कभी भी बात करने को तैयार है।
तोमर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि देश के किसी भी किसान संगठन को लगता है कि तीनों कानूनों में कोई खामी है और उनके पास इन खामियों को लेकर कोई सुझाव है तो केन्द्र सरकार उनसे बात करने को तैयार है लेकिन कानून को किसी सूरत में वापस नहीं लिया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि कानून में संशोधन को लेकर कोई भी संगठन बात करना चाहता है तो वो किसान नेताओं व संगठनों का स्वागत करते हैं।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार का कहना है कि वो तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेंगे क्योंकि ये देशभर के किसानों के हित में हैं।
वहीं दिल्ली की तीनों सीमाओं पर आंदोलनकारी किसानों व उनके नेताओं का कहना है कि यह कानून कृषि विरोधी है।
सरकार इन तीनों कानूनों को लाकर खेत को कॉर्पोरेट के हाथों सौंपना चाहती है।
इस मुद्दे पर किसानों ने भी साफ कहा कि जब तक कानून वापस नहीं होगा वो अपने घरों को वापस नहीं जाएंगे।