नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर की बुरी मार झेल चुके भारत पर अमेरिका ने यात्रा प्रतिबंध लगाए थे। लेकिन अब भारत में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए अमेरिका ने भारत में यात्रा के लिए ढील दी है।
देश की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी में लेवल 2 का सुधार किया है।
इस साल कोरोना के मामलों को देखते हुए अमेरिका ने भारत को लेवल 4 में रखा था।
किसी देश में नहीं जाने की सलाह को ही लेवल-4 कहा जाता है। लेकिन अमेरिका ने अब भारत में कोरोना के कम हो रहे मामलों को देखते हुए लेवल-4 से हटाकर लेवल-3 पर और अब लेवल-2 पर ला दिया है।
लेवल-3 का मतलब है यात्री यात्रा के लिए विचार कर सकते हैं। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने अब भारत के लिए लेवल 2 ट्रैवल हेल्थ नोटिस जारी किया है, जो देश में कोविड-19 के मध्यम स्तर का संकेत देता है।
विदेश विभाग ने कहा, “यदि आप एफडीए द्वारा अधिकृत वैक्सीन के साथ पूरी तरह से टीका लगाए गए हैं तो आपके शरीर में कोरोना के गंभीर लक्षण विकसित होने का जोखिम कम हो सकता है।
वहीं हेल्थ नोटिस में ये साफ कहा गया है कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा को करने से पहले सीडीसी के विशेष सुझावों को एक बार जरूर पढ़ लें।
अमेरिकी विदेश विभाग ने अमेरिकी नागरिकों से आतंकवाद और नागरिक अशांति के कारण पूर्वी लद्दाख क्षेत्र और इसकी राजधानी लेह को छोड़कर जम्मू-कश्मीर की यात्रा नहीं करने का भी आग्रह किया।
साथ ही सशस्त्र संघर्ष की संभावना के कारण उन्हें भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किमी के भीतर यात्रा नहीं करने की भी सलाह दी गई है।