अंतरिम जमानत के बीच ED ने की केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाने की मांग, स्पेशल कोर्ट में…

Digital Desk
1 Min Read

Kejriwal Custody Extension Demand : कल यानी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक विशेष अदालत से 2 जून को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के अंतरिम जमानत (Interim Bail) आदेश की समाप्ति पर दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाने की मांग की।

सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले (Liquor Scam) से जुड़े Money Laundering मामले में CM केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था और उन्हें 2 जून को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है।

Supreme Court ने मामले में ED द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड (Remand) को चुनौती देने वाली CM केजरीवाल की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

इसमें कहा गया है कि इस तथ्य के बावजूद कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है, वह नियमित जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट से संपर्क कर सकते हैं।

सुनवाई के दौरान, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि उसके आदेश में सीएम केजरीवाल की “रिहाई और आत्मसमर्पण” की समय सीमा तय है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article