Amit Shah invited Sudesh Mahato to NDA meeting : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 2024 को लेकर अब तस्वीर लगभग साफ होती नजर आ रही है। NDA की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती हुई दिख रही है हालांकि BJP 272 के आंकड़े को छूने से चूक गई है।
इसी बीच खबर सामने आ रही है कि गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में AJSU पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो को फोन किया। अमित शाह ने सुदेश महतो को दिल्ली में PM आवास में बुधवार को आयोजित NDA गठबंधन के घटक दल की बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है।
गौरतलब है कि झारखंड के एकमात्र सीट गिरिडीह पर जीत हासिल की है। गिरिडीह लोकसभा सीट (Giridih Lok Sabha seat) से सीपी चौधरी ने 80 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल कर रखी है