अमित शाह ने चुनावी रैलियां रद्द कर की मणिपुर के हालात की समीक्षा, आज शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक

Amit Shah Action on Manipur Violence : रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने अपनी सभी चुनावी रैलियां को रद्द कर दिल्ली में मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) की गंभीर हालत की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया। आज यानी सोमवार को भी केंद्रीय गृह मंत्री शीर्ष अधिकारियों के साथ एक और विस्तृत बैठक (Meeting) करेंगे।
डेड बॉडी मिलने के बाद भड़की हिंसा
बता दें कि मणिपुर में महिलाओं और बच्चों की Dead Body मिलने के बाद अचानक हिंसा भड़क उठी।
हम सब जानते हैं कि मणिपुर पिछले साल मई से ही जातीय संघर्ष से जूझ रहा है। इंफाल घाटी (Imphal Valley) के विभिन्न जिलों में गुस्साई भीड़ ने BJP के तीन मंत्री और विधायकों तथा कांग्रेस के एक विधायक के आवास को आग के हवाले कर दिया।
अफस्पा वापसी का अनुरोध
बता दें कि गुरुवार को मणिपुर में नाजुक स्थिति को देखते हुए केंद्र ने हिंसा प्रभावित जिरीबाम सहित राज्य के छह पुलिस थाना क्षेत्रों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (अफस्पा) को पुनः लागू कर दिया।
इंफाल घाटी में बसे मेइती और समीपवर्ती पहाड़ियों में बसे कुकी-जो समुदाय के बीच जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं।
अब राज्य सरकार ने इस कानून को केंद्र सरकार से फिलहाल वापस लेने का अनुरोध किया है।