नई दिल्ली: देश में कोरोना के संकट के बीच म्यूकरमाईकोसिस के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
इसके इलाज में कारगर दवा एम्फोटेरिसिन बी की उपलब्धता को लेकर अब केन्द्र सरकार सक्रिय हो गई है।
केन्द्रीय रसायन व उर्वरक मंत्रालय ने राज्यों को एम्फोटेरिसिन बी की 19420 और शीशियां उपलब्ध कराई हैं।
मंत्रालय के मुताबिक 24 मई को 22 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ केन्द्रीय संस्थानों को एम्फोटेरिसिन बी की कुल 19420 शीशियां उपलब्ध कराई हैं।
इससे पहले भी मंत्रालय ने 21 मई को राज्यों को 23,680 शीशियां उपलब्ध कराई थीं। इन राज्यों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र शामिल है।