Lalbaugcha Raja: देश भर में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाया जा रहा है। वहीं मुंबई के कोने-कोने में हर्षोल्लास के साथ बप्पा का स्वागत किया गया।
वहीं मुंबई के लोकप्रिय लाल बाग इलाके में भगवान गणपति की प्रतिष्ठित प्रतिमा ‘लालबागचा राजा’ के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Chairman) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने सोने का मुकुट दान किया है।
गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच लालबागचा राजा की मूर्ति के अनावरण के बाद इस भव्य मुकुट को पहनाया गया। यह भव्य और आकर्षित मुकुट 20 किलोग्राम का है। अब आपके मन में भी यह जानने की जिज्ञासा हो रही होगी कि आखिर सोने के 20 किलो के इस भव्य मुकुट की कीमत क्या होगी? तो चलिए आपको इस भव्य मुकुट की खासियत और कीमत के बारे में बताते हैं।
लालबागचा राजा के दर्शन के लिए आज शाम से भक्तों की लगेगी कतार
दूर-दूर से श्रद्धालु Lalbaugcha Raja के दर्शन करने के लिए आते हैं, और कई फिल्मी सितारे भी इस पावन अवसर पर बप्पा की एक झलक पाने के लिए पंडाल में पहुंचते हैं। इस वर्ष यह स्थापना 91वें साल में प्रवेश कर चुकी है।
शनिवार 7 सितंबर यानी आज सुबह 4 बजे प्राण प्रतिष्ठा की गई, और 6 बजे से आम नागरिकों के लिए दर्शन की शुरुआत हो गई। इस बार गणपति की मूर्ति को बेहद शानदार तरीके से सजाया गया है, जिसमें सोने के आभूषण और मुकुट का इस्तेमाल हुआ है।
सिंहासन पर बैठे गणरति बप्पा को मरून वस्त्र पहनाए गए हैं। खासतौर पर बप्पा का मुकुट इस बार सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस भव्य मुकुट की कीमत की बात करें तो मुकुट की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है।