अंबानी परिवार में अनंत-राधिका की शादी का कार्ड भी बन गया चर्चा का विषय

Central Desk
2 Min Read

Anant-Radhika’s Wedding Card: अंबानी परिवार में शादी हो और इसकी व्यापक चर्चा ना हो, यह कैसे हो सकता है। एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ होने जा रही है।

अंबानी फैमिली में होने वाला शादी का फंक्शन सुर्खियों में रहता है, फिर इसमें होने वाले खर्च के चलते, या फिर शादी के कार्ड की वजह से। अनंत की शादी में भी Mukesh Ambani जमकर खर्च कर रहे हैं।

अंबानी परिवार में अनंत-राधिका की शादी का कार्ड भी बन गया चर्चा का विषय  Anant-Radhika's wedding card also became a topic of discussion in the Ambani family.

अंबानी फैमिली में जश्न शुरू हो गया है और 12 जुलाई को मुंबई में आयोजित समारोह में अनंत राधिका के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस शादी का कार्ड (Marriage Card) बांटा जा चुका है। शादी कार्ड को एक मंदिर की शेप में बनाया गया है, जिसमें सोने-चांदी की छोटी मूर्तियां भी हैं।

अनंत-राधिका की शादी का कार्ड सुनहरे रंग के बॉक्स में है, बाक्स को खोलने पर भगवान विष्णु की तस्वीर दिखती है, इसके बाद आगे खोलने पर एक चांदी का बॉक्स नजर आता है, जिसमें कुछ गिफ्ट्स और निमंत्रण पत्र रखे हैं। इसमें भगवान गणेश से लेकर राधा-कृष्ण तक की छोटी मूर्तियां रखी हैं, जो कि सोने और चांदी की हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

अंबानी परिवार में अनंत-राधिका की शादी का कार्ड भी बन गया चर्चा का विषय  Anant-Radhika's wedding card also became a topic of discussion in the Ambani family.

 

हालांकि, इस कार्ड की कीमत का खुलासा नहीं हो सकता है, लेकिन अनुमान जताया जा रहा है कि अंबानी फैमिली का ये लग्जरी कार्ड 6-7 लाख रुपये कीमत का हो सकता है।

Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत की शादी में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। अब 12 जुलाई को विवाह, 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा।

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, मुकेश की नेटवर्थ 118 अरब डॉलर है और इतनी संपत्ति के साथ अंबानी दुनिया के 12वें सबसे अमीर इंसान हैं। इस साल मुकेश अंबानी की संपत्ति में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है और आंकड़ों के मुताबिक इनकी नेटवर्थ में 21.2 अरब डॉलर का उछाल देखा गया है।

Share This Article