Heavy Rain in Delhi : बुधवार की शाम में उमस झेल रही Delhi अचानक हुई जोरदार बारिश (Heavy Rain) के कारण पानी-पानी हो गई। शहर और आसपास के लिए बारिश आफत बन गई।
गाजियाबाद से सटे गाजीपुर में जलभराव के कारण गहरे नाले में गिरने से एक महिला और उसके बच्चे की मौत (Death) हो गई।
सब्जी मंडी इलाके में एक दुकान जमींदोज हो गई जिसमें एक व्यक्ति के दबे होने की आशंका है। दरियागंज में एक स्कूल की दीवार गिर गई।
बताया जाता है कि 3 घंटे तक लगातार बारिश हुई। तीन छात्रों की मौत से चर्चा में आए राजेंद्र नगर में भी सड़कें एकबार फिर लबालब हो गईं।
दिल्ली के मयूर विहार इलाके में सबसे ज्यादा 119 मिमी के लगभग बारिश दर्ज की गई है। सब्जी मंडी इलाके में मूसलाधार बारिश के बीच एक दुकान जमींदोज हो गई।
बारिश के कारण 10 विमान किए गए डायवर्ट
बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर देर शाम विमानों के लिए उतरना मुश्किल हो गया। इसकी वजह से शाम 7.30 से 8 बजे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट की जगह 10 विमानों को अन्य एयरपोर्ट पर उतरने के लिए डायवर्ट किया गया।
इस दौरान विमानों के उड़ान भरने पर भी असर देखने को मिला। कुछ विमानों ने बारिश के दौरान देरी से उड़ान भरी।