तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी पर कोलकाता में CBI के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज

Digital News
1 Min Read

कोलकाता: नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी तथा विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का दावा मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने किया है।

बुधवार को उन्होंने बताया कि कोलकाता के गरियाहाट थाने में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद उसे प्राथमिकी में तब्दील किया गया है।

कोलकाता पुलिस सूत्रों ने बताया कि चंद्रिमा की शिकायत के आधार पर सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इसके अलावा आपदा प्रबंधन कानून की धाराओं के तहत भी मामले दर्ज किए गए हैं।

आरोप है कि संपूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद गैरकानूनी तरीके से सीबीआई की टीम सेंट्रल फोर्स के साथ इन नेताओं के घर में घुसी और उन्हें जबरदस्ती उठाकर ले गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Share This Article