अफगानिस्तान से स्वदेश लौटे लोगों को लगाया जाएगा पोलियोरोधी टीका: मनसुख मांडविया

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: केंद्र सकार में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान से स्वदेश लौट रहे लोगों को एहतियाती उपाय के बतौर पोलियो रोधी टीका नि:शुल्क लगाने का फैसला किया है।

मंत्री ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें युद्धग्रस्त देश से लौटे लोगों को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीका लगवाते हुए देखा जा सकता है।

दुनिया में अफगानिस्तान और पाकिस्तान ही ऐसे दो देश हैं जहां पोलियो अब भी ‘एन्डेमिक’ (किसी विशेष स्‍थान या व्‍यक्ति वर्ग में नियमित रूप से पाया जाने वाला रोग) है।

मांडविया ने ट्वीट किया, ‘हमने अफगानिस्तान से लौट रहे लोगों को ‘वाइल्ड पोलियो वायरस’ के खिलाफ एहतियातन नि:शुल्क पोलियो रोधी टीका – ओपीवी एवं एफआईपीवी लगाने का फैसला किया है।

‘ उन्होंने कहा, ‘सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुनिश्वचित करने के लिए स्वास्थ्य टीम को उनके प्रयास के लिए बधाई।’

- Advertisement -
sikkim-ad

भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी में खराब होती सुरक्षा स्थिति के बीच 107 भारतीयों समेत 168 लोगों को रविवार को काबुल से एक सैन्य विमान के जरिए निकाला।

एक हफ्ते पहले तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया था।

भारत ने इससे पहले भारतीय राजदूत और काबुल में अपने दूतावास के अन्य कर्मचारियों समेत 200 लोगों को भारतीय वायु सेना के परिवहन विमान सी-17 के जरिए वहां से निकाला था।

Share This Article