श्रीनगर: सेना ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से लगी गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुये जवानों को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी।
लद्दाख के एलएसी से लगी गलवान घाटी में पिछले वर्ष आज ही के दिन (15 जून) को चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत 20 भारतीय जवान शहीद हो गये थे।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एमरोन मुसावी ने कहा कि फायर एड फ्यूरी कोर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा, “चीनी सेना के आक्रमण में 20 भारतीय जवानों ने हमारी धरती की रक्षा करते हुये अपने प्राणों का बलिदान दे दिया।
” श्री मुसावी ने कहा, “देश अत्यधिक ऊंचाई वाले कठिन इलाकों में लड़ते हुये देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन वीर जवानों का सदा आभारी रहेगा।