Arrest warrant issued against Raj Thackeray: महाराष्ट्र की एक अदालत ने मनसे चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। राज ठाकरे के खिलाफ 16 साल पुराने एक मामले में यह Warrant जारी किया गया है।
इस मामले में राज ठाकरे एक बार कोर्ट में पेश भी हो चुके हैं। राज पर आरोप है कि उन्होंने साल 2008 में निलंगा शहर में भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने उदगीर मोड पर परिवहन निगम की बसों को आग लगा दी थी। इस मामले में मनसे प्रमुख और उनके साथ अन्य सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
FIR में आरोपी के तौर पर राज ठाकरे का नाम है। इसी मामले को लेकर 2008 से निलंगा कोर्ट में राज ठाकरे और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस चल रहा है। इस मामले में पहले भी एक बार राज ठाकरे कोर्ट में पेश हुए थे।
राज ने कोर्ट की हर तारीख पर उपस्थित रहने में खुद को असमर्थ बताया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी, लेकिन अब फिर तारीख पर उपस्थित रहने की वजह से निलंगा कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
इस मामले में पहले सभी आरोपियों के वकीलों ने कोर्ट के सामने जमानत मांगी गई थी, लेकिन कोर्ट में हाजिर न होने से जमानत की अर्जी Court ने ठुकरा दी थी, लेकिन 30 अगस्त के दिन इन आठ में से चार आरोपी कोर्ट में पेश हुए, जिसके बाद कोर्ट ने नया जुर्माने लगाते हुए उन्हें जमानत दे दी। अब जल्द ही राज ठाकरे को भी कोर्ट में पेश होना होगा, तभी उन्हें जमानत मिलेगी।