CM Arvind Kejriwal : दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले (Liquor Scam) में गिरफ्तार किए गए Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
जमानत याचिका (Bail Petition) पर स्पेशल जज मुकेश कुमार की अदालत मामले की सुनवाई हो रही है।
इससे पहले कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
अब कोर्ट में दो तरह के आवेदन
जमानत याचिका पर सुनवाई होने से पहले केजरीवाल की तरफ से दो आवेदन दाखिल किए गए।
पहली मांग यह रखी गई कि सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) को अनुमति दी जाए कि वह केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच (Health Check-up) के समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मौजूद रहे।
दूसरे आवेदन में कहा गया गया कि मेडिकल बोर्ड जब भी बैठे तो हमें अपने इनपुट देने की अनुमति दी जाए।
21 जून को होगी दोनों आवेदनों पर सुनवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दोनों आवेदनों पर जवाब देने के लिए समय की मांग की। इस पर कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल न्यायिक हिरासत में हैं, एजेंसी की हिरासत में नहीं हैं।
ऐसे में इन आवेदनों पर एजेंसी को जवाब देने की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने दोनों आवेदनों पर सुनवाई के लिए 21 जून की तारीख तय की।
अदालत ने आवेदन पर तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा है। एजेंसी के कड़े विरोध के बावजूद अदालत ने इन आवेदनों पर एजेंसी को जवाब दाखिल करने की अनुमति नहीं दी।