PM Modi Will Indulge in Meditation : रोज घंटों लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रचार खत्म होते ही साधना में लीन होने जा रहे हैं।
मिल रही जानकारी के अनुसार, वह कन्याकुमारी स्थित Rock Memorial पर एक दिन और एक रात ध्यान लगाएंगे। यह वही स्थान है, जहां कभी स्वामी विवेकानंद ने ध्यान साधना की थी।
30 मई से 1 जून की शाम तक लगाएंगे ध्यान
पीएम नरेंद्र मोदी ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे। पहले भी PM Narendra Modi ध्यान साधना करते रहे हैं। केदारनाथ में भी उन्होंने ध्यान लगाया था। इस बार वह कन्याकुमारी में ध्यान लगाएंगे।
PM Narendra Modi इस स्थान से राष्ट्रीय एकता का भी संदेश देंगे।
बता दें कि PM Narendra Modi ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी दक्षिण भारत पर काफी फोकस किया था और वह कई बार तमिलनाडु के दौरे पर गए थे। इसके अलावा केरल, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे राज्यों के भी उन्होंने खूब दौरे किए थे।