Toll Tax and Milk Price Hike : इधर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) समाप्त हुआ और उधर लोगों पर महंगाई की मार की भी शुरुआत हो गई।
एक तरफ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देशभर में टोल टैक्स (Toll Tax) बढ़ा दिया,तो दूसरी तरफ अमूल (Amul) कंपनी ने दूध के दाम बढ़ा दिए।
इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है।
आज रात से वृद्धि लागू
वाहन चालकों को अब सभी टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर 5 फीसदी ज्यादा टोल टैक्स देना होगा।
अमूल दूध खरीदने के लिए अब लोगों को प्रति किलो 2 रुपये ज्यादा खर्च करना होगा। नई दरें आज 3 जून 12 बजे रात से से लागू हो गयी हैं।
अमूल दूध की कीमत में वृद्धि
अमूल कंपनी के इस फैसले के बाद कस्टमर्स को अमूल गोल्ड के 500 ग्राम वाले पैक के लिए 33 रुपये देने होंगे।
पहले अमूल गोल्ड के 500 ग्राम वाले पैक की कीमत 32 रुपये थी। इसी तरह अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपये हो गयी है।
पहले इसकी कीमत 64 रुपए प्रति लीटर थी। इसी तरह अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपये हो गयी है।
अमूल शक्ति 500 ml की कीमत 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपए हो गयी है, जबकि अमूल ताजा छोटे पाउच को छोड़कर सभी के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है।