असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को असम-मिजोरम सीमा मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्विटर पर दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर साझा कर मुलाकात की पुष्टि की।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सरमा शनिवार से राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर हैं।

प्रधानमंत्री से पहले मुख्यमंत्री ने आज सुबह गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और पड़ोसी राज्य मिजोरम के साथ सीमा विवाद को लेकर चर्चा की थी।

हालांकि, असम और मिजोरम में सीमा विवाद पर दोनों राज्यों ने एक संयुक्त बयान में शांति बनाए रखने के लिए अंतर-राज्यीय सीमा के विवादित क्षेत्रों में तटस्थ बलों को गश्त करने की केंद्र की पहल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त कर दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article