Fraud of Lakhs in Share Market: शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कराने के बहाने साइबर ठगों (Cyber Thugs) ने एक महिला से करीब 45.85 लाख की ठगी कर डाली। महिला ने जब पैसे निकालने की कोशिश तो बताया गया कि उनके अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है।
वहीं, महिला ने सारे पैसे Share Trading में लगा रखे थे। बाद में पता चला कि उनके शेयर भी बिक गए और उन्हें पैसे भी नहीं मिले। तब उन्होंने साउथ जिले की साइबर थाना पुलिस में शिकायत की। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सुषमा रंजन पति विकास कुमार ठाकुर के साथ राजधानी अपार्टमेंट, देवली रोड, खानपुर इलाके में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह एक लिंक के माध्यम से शेयर बाजार के Whatsapp Group से जुड़ी थीं, जिसका नाम ब्लैक रॉक कैपिटल इन्वेस्टमेंट एक्सचेंज था। इस ग्रुप में करीब 177 लोग जुड़े हुए थे। फिर ट्रेडिंग के लिए गूगल प्ले से एक ऐप से जुड़ गईं। इस दौरान उनकी बात मुंबई में रहने वाली पूजा से हुई। फिर ट्रेडिंग कैसे करते हैं, उसके बारे में उन्हें बताया गया।
ट्रेडिंग में उनके पति भी मदद करते हैं। पति से पैसे लेकर अलग-अलग खातों में अलग-अलग तारीख पर करीब 45।85 लाख रुपये जमा कर दिए। हालांकि बाद में दो दिन तक ऐप ने काम नहीं किया। तब उन्हें कंपनसेशन के तौर पर 20 प्रतिशत का Profit दिया गया। बाद में ऐप में कुछ ऑप्शन काम नहीं कर रहे थे। तब उन्हें बताया कि उनका ऐप ओल्ड वर्जन का है। नया वर्जन डाउनलोड करना होगा। लेकिन वह वर्जन गूगल पर नहीं था। तब उन्होंने महिला को एक लिंक भेजा, जिससे उन्होंने वह APP डाउनलोड किया।
बाद में उनके ऐप में दिखाया गया कि उनकी रकम प्रॉफिट के साथ 78 लाख हो गई है। जब उन्होंने रकम को निकालने की कोशिश की तो बताया कि जब वह एक करोड़ रुपये डालेंगी, तब रकम निकाल पाएंगी। उनके पास रकम नहीं थी। तब एडमिन की तरफ से उन्हें दस और 12 लाख रुपये का लोन दिया गया।