नई दिल्ली: इनदिनों पूरी दुनिया सहित देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। माना जा रहा है, कि आने वाले दिनों में कोरोना का एक और बुरा दौर शुरू हो सकता है।
कहा जा रहा कि इस बार डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक वायरस आ सकता है। शोध के मुताबिक अगला वेरिएंट स्टेरॉयज वाला हो सकता है, जो डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक साबित होगा।
इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के डीजी ने कहा था कि डेल्टा जैसे और भी संक्रमण वाले वेरिएंट आ सकते हैं।
क्योंकि फिलहाल वायरस लगातार अपने रंग बदल रहा है और इसमें बदलाव आ रहे हैं। विशेषज्ञों का दावा है कि एक व्यक्ति के भीतर वायरस के दस अरब कॉपी में मौजूद हो सकता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि टीका ना लगवाने वाले लोगों में वायरस और तेजी से बदल रहा है। उनके बॉडी में मौजूद वायरस म्यूटेशन के लैब के रूप में काम कर रहा है। आने वाले समय के लिए खतरनाक होगा।
कुछ और विशेषज्ञों का दावा है कि आने वाले दिनों में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं, और उनमें बदलाव हो सकते हैं जिसकी वजह से संक्रमण की संख्या दोगुनी हो सकती है और जो नया वेरिएंट आएगा वह और भी खतरनाक होगा।
बता दें कि दूसरी ओर भारत सरकार ने लोकसभा को बताया कि देश में चार अगस्त तक कोविड के डेल्टा प्लस स्वरूप के 83 मामले सामने आए।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक महाराष्ट्र में 33,मध्यप्रदेश में 11 और तमिलनाडु में 10 मामले दर्ज किए गए हैं।
मंत्री ने बताया कि वायरस के ‘जिनोमिकट डेटा’ का विश्लेषण लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि राज्यों को नियमित रूप से इसका परामर्श भेजा जाता है कि वे जिनोमी सिक्वेंसिंग के लिए नमूने भेज हैं।