इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेगा बैंक, हर राज्य में अलग-अलग दिन में छुट्टी घोषित

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: इस बार अगस्त महीने में शनिवार, रविवार की छुट्टी मिलाकर कुल 15 दिन बैंक बंद रहेगा। वहीं 19 तारीख से 23 तारीख तक लगातार 5 दिन की छुट्टी है।

बैंकिंग कामकाज के लिए नजदीकी शाखा जाने से पहले अगस्त महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख ले।

आरबीआई के कैलेंडर के मुताबिक, अगस्त महीने में 8 दिन बैंक बंद रहेगा, बाकी दिन जो बंद रहेगा, वहां उनका सप्ताहिक अवकाश है। लेकिन देश के सभी राज्यों के सभी बैंकों में एक साथ 8 दिन की छुट्टी नहीं होने वाली है।

हर राज्य में अलग अलग दिन में छुट्टी घोषित की गई है। कुछ राज्यों में स्थानीय जरूरत के मुताबिक छुट्टियां घोषित की गई हैं।

19 अगस्त, 2021 को मुहर्रम होने की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर जैसे जोन में बैंक रहेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं 20 अगस्त, 2021 को मुहर्रम और पहला ओणम होने की वजह से बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी। 21 अगस्त को थिरुवोणम की वजह से कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी।

22 अगस्त को रक्षाबंधन और रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी। 23 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती होने के चलते कोच्ची और केरल जोन में बैंक बंद रहेगा।

Share This Article