2 जून को फिर जेल जाने से पहले केजरीवाल ने जनता से की भावुक अपील, कहा…

Central Desk
2 Min Read

Arvind Kejriwal Emotional Appeal to the Public: शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दोबारा तिहाड़ जेल जाने से पहले दिल्ली की जनता से एक बार फिर भावुक अपील की है।

कहा कि जब वह जेल चले जाएं तो लोग उनके माता-पिता का ध्यान रखें। उनके लिए प्रार्थना करें।

Kejriwal ने आशंका जाहिर की कि इस बार उन्हें जेल में और ज्यादा प्रताड़ित किया जा सकता है। यदि देश बचाने में उनके प्राण भी चलें जाएं तो लोगों को गम नहीं करना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट के प्रति जताया आभार

केजरीवाल ने अंतरिम जमानत के लिए Supreme Court का आभार जताते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘परसों मुझे सरेंडर करना है। पता नहीं, अब कब तक यह लोग मुझे जेल में रखेंगे, लेकिन यह मुझे तोड़ नहीं सकते।

जेल में इन्होंने कई दिनों तक इंसुलिन के इंजेक्शन बंद कर दिए। मेरा वजन कम हो गया। मेरा कीटोन लेवल भी बहुत बढ़ गया है। पता नहीं, यह लोग ऐसा क्यों करना चाहते है। परसों तीन बजे सरेंडर करने के लिए अपने घर से निकलूंगा।’

- Advertisement -
sikkim-ad

केजरीवाल ने कहा, मैं चाहे जहां रहूं दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा। आपकी फ्री बिजली (Free Electricity), मोहल्ला क्लीनिक, फ्री दवा, फ्री बस यात्रा सभी काम चलते रहेंगे। लौटकर सभी माताओं-बहनों को हर महीने हजार रुपए देने की शुरुआत करूंगा।’

Share This Article