Oath Taking Ceremony Updates : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के नतीजे सामने आने के बाद आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
शपथग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) से पहले नरेंद्र मोदी ने आज सुबह राजघाट (Rajghat) जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को नमन किया। साथ ही सदैव अटल पर जाकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंत्री परिषद में 60 मंत्रियों के शामिल होने की संभावना
बताते चलें इस बार नरेंद्र मोदी सबसे बड़ी मंत्रिपरिषद के साथ शपथ ले सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 60 मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है, सबसे ज्यादा जगह बिहार (Bihar) को मिल सकती है।
हालांकि नई मंत्रिपरिषद में किन नामों को जगह मिलेगी, इसका बात का अब तक आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि इस बार भाजपा के पास अपना बहुमत नहीं है और वह गठबंधन के बहुमत के साथ सरकार बना रही है, इसलिए इस बार सरकार में सहयोगी दलों की संख्या तो ज्यादा होगी ही, मंत्रिपरिषद का आकार भी पिछली दोनों बार की तुलना में ज्यादा बड़ा होगा।
एयरपोर्ट से राष्ट्रपति भवन तक कड़ी सिक्योरिटी
राष्ट्रपति भवन में रविवार शाम को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में देश-विदेश से अनेक मेहमान पहुंचेंगे।
इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने G-20 की तर्ज पर सुरक्षा व्यवस्था की है। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से लेकर विदेशी मेहमानों के ठहरने वाले होटलों और वहां से राष्ट्रपति भवन तक के रूट पर पैनी नजर रखी जा रही है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री की घोषणा
वहीं नरेंद्र मोदी के तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आज ही ओडिशा के मुख्यमंत्री (Odisha Chief Minister) के नाम की घोषणा हो सकती है। ओडिशा भाजपा प्रमुख मनमोहन सामल ने यह जानकारी दी है।
पड़ोसी देशों से ये मेहमान होंगे शामिल
मोदी के शपथग्रहण समारोह में सात राष्ट्राध्यक्षों श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ एवं भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।