Bengal Governor Anand Bose met President Murmu: कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले को लेकर बंगाल सहित पूरे देश में मचे बवाल के बीच राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की इन मुलाकातों को औपचारिक मुलाकात बताया गया है, लेकिन बंगाल के राजनीतिक हालात और कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रपति के साथ मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
यह माना जा रहा है कि राष्ट्रपति Draupadi Murmu से मुलाकात के दौरान राज्यपाल बोस ने उन्हें आरजी कर Medical College में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या और उसके बाद पैदा हुए कानून व्यवस्था के हालात की पूरी स्थिति से अवगत कराया है। इतना ही नहीं राज्यपाल बोस के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात की संभावना है।
राज्यपाल बोस केंद्रीय मंत्री शाह से मुलाकात कर उन्हें राज्य के हालात और राज्य में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी दे सकते हैं। वहीं नड्डा से भी मुलाकात कर Boss उन्हें कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले की पूरी Report दे सकते है।
राज्यपाल ने घटना के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज का दौरा कर वहां प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से भी मुलाकात की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा से मुलाकात के दौरान बोस उन्हें राज्य के डॉक्टरों की भावना से भी अवगत कराएंगे। दरअसल, बंगाल में लगातार बिगड़ रहे हालात के मद्देनजर भाजपा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लगातार इस्तीफे की मांग कर रही हैं।