कोर्ट से जेल जाने के दौरान ‘भोले बाबा’ गिरा मुंह के बल

Central Desk
2 Min Read

‘Bhole Baba’ Fell on his Face : हाथरस सत्संग में मची भगदड़ मामले में भोले बाबा उर्फ साकार विश्व हरि के मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया था।

उसे कोर्ट में पेशी पर ले जाने से लेकर जेल भेजने तक पुलिस को पसीना आ गया। कोर्ट से जेल जाने के दौरान जल्दबाजी में आरोपी मुधकर मुंह के बल गिरा। आनन फानन उठाकर पुलिसकर्मी जेल लेकर गए।

यह मामला शनिवार उसे कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल कराने ले जाते समय हुआ। मधुकर के Medical के दौरान अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था लेकिन मीडिया का जमावड़ा होने की वजह से कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई।

मीडिया ने उससे सवाल पूछना चाहा लेकिन वह चुप रहा। 15 मिनट बाद पुलिस मधुकर को मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। मेडिकल के बाद देवप्रकाश मधुकर को Police Court में पेशी के लिए ले गई।

मीडिया ने देवप्रकाश मधुकर से सत्संग में भगदड़ पर सवाल किए, लेकिन उसने कुछ जवाब नहीं दिया। पुलिस मीडिया से बचने के लिए मधुकर को पीछे के दरवाजे से दौड़ाकर बाहर लाई। तभी वह मुंह के बल गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने उसे संभाला और फिर दौड़ाते हुए जीप में बैठाकर ले गए। मधुकर को मेडिकल व कोर्ट में पेश करने के दौरान पुलिस के पसीने छूट गए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article