सरकार का बड़ा एक्शन! 24 हजार से ज्यादा SIM Card ब्लॉक, जानें क्या हुआ ऐसा…

सरकार ने देशभर में जालसाजी और फिशिंग के कार्यों को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने ' Chakshu Portal ' पोर्टल के माध्यम से जालसाज़ी करने वाले संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट किया है और 348 Mobile Phone बंद कर दिए हैं।

Central Desk
1 Min Read

DoT to block 1.8mn SIM Card: सरकार ने देशभर में जालसाजी और फिशिंग के कार्यों को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने ‘ Chakshu Portal ‘ पोर्टल के माध्यम से जालसाज़ी करने वाले संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट किया है और 348 Mobile Phone बंद कर दिए हैं।

इसके अलावा, 10,834 संदिग्ध Mobile नंबरों को चिन्हित कर दिया गया है जिनका सत्यापन दोबारा किया जाएगा।

इस नए कदम से सरकारी विभाग ने मोबाइल यूजर्स को धोखेबाजों से बचाने में सक्षम होने का प्रयास किया है। इसके अलावा, विभाग ने Social Media प्लेटफ़ॉर्म पर भी एक धोखाधड़ी SMS के मामले में तुरंत कार्रवाई की है और शिकायत वाले मोबाइल नंबर को बंद कर दिया है।

इस नए एक्शन से दूरसंचार विभाग ने न केवल मोबाइल नंबर और SIM कार्डों को बंद किया है, बल्कि 1.58 लाख से अधिक ऐसे खास IMEI नंबरों को भी ब्लॉक कर दिया है जिनका इस्तेमाल साइबर अपराध में हो रहा था।

Share This Article