बिहार पुलिस की EOU टीम नीट पेपर लीक मामले में आज केंद्र को देगी रिपोर्ट

News Aroma Media
2 Min Read

NEET Paper Leak : मेडिकल संबंधी NEET UG परीक्षा में हुई धांधली और पेपर लीक (Paper Leak) के मामले में आज यानी शनिवार को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

केंद्र सरकार को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 13 आरोपितों के थाने में दर्ज बयान की प्रति भी दी जाएगी।

इनमें चार परीक्षार्थी समेत सेटर सिकंदर यादवेंदु, अमित आनंद और नीतीश कुमार का बयान भी शामिल है, जिन्होंने प्रश्न पत्र व उसका उत्तर प्राप्त कर परीक्षार्थियों को रटाने का काम किया था।

जांच रिपोर्ट में दर्ज तथ्य

रिपोर्ट में 5 मई को पेपर लीक की सूचना के बाद छापेमारी में बरामद नीट परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, बुकलेट और जले हुए प्रश्न-पत्र के अवशेष आदि का भी जिक्र है।

5 मई को नीट परीक्षा के दिन सिंकदर यादवेंदु कई एडमिट कार्ड के साथ पटना पुलिस के हाथों पकड़ा गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

EOU ने अपनी रिपोर्ट में एनटीए द्वारा अब तक सही प्रश्न पत्र उपलब्ध नहीं कराने की जानकारी से भी शिक्षा मंत्रालय को अवगत कराया है।

बताया जाता है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट पेपर लीक की जांच कर रहे बिहार की EOU के प्रमुख नैयर हसनैन खान को दिल्ली तलब किया है। धर्मेंद्र प्रधान शनिवार को इस मुद्दे पर बैठक करेंगे।

Share This Article