BJP Start Preparation of Victory : एग्जिट पोल (Exit Poll) में बंपर जीत के संकेत के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी बड़ी जीत के जशन की तैयारी लगभग शुरू कर दी है।
खबर मिल रही है कि आज ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के आवास पर पार्टी की बड़ी बैठक हो रही है। कल यानी 4 जून को चुनाव के रिजल्ट (Election Result) आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने जीत के बाद शपथ ग्रहण (Oath Taking Ceremony) और बड़े समारोह के लिए बड़ी योजना बनाई है और इसे धरती पर उतारने का काम भी शुरू हो गया है।
डेकोरेटिव मटीरियल के लिए टेंडर जारी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति सचिवालय ने भी डेकोरेटिव मटीरियल के लिए टेंडर जारी कर दिया था।
चुनाव परिणाम के बाद राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रपति भवन की तरफ से इसकी तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक 3 जून को लगभग 21 लाख रुपये का यह टेंडर खुल जाएगा। इसके बाद पांच दिन में ही टेंडर के मुताबिक ऑर्डर पूरा करना होगा।
शपथ ग्रहण में 8 से 10000 लोगों के शामिल होने का इंतजाम
इस इवेंट का थीम भारत की विरासत (Bharat ki Virasat) हो सकता है। इसमें साउंड-लाइट शो का भी आयोजन किया जा सकता है।
इसके अलावा इस कार्यक्रम में 8 से 10 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है। कार्यक्रम में विदेशी सरकारों के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले सकते हैं।
एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम 9 जून को हो सकता है। हालांकि इसपर अभी फाइनल फैसला नहीं लिया गया है।
एग्जिट पोल में बंपर जीत की ओर संकेत
एग्जिट पोल्स में NDA को बड़ा बहुमत दिया गया है। इंडिया टुडे- ऐक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में NDA को 361 से 401 सीटें दी गई हैं।
वहीं इंडिया गठबंधन को 133 से 166 सीटें ही मिली हैं। एबीपी-सीवोटर ने भी NDA के लिए 353 से 383 सीटों का अनुमान लगाया है।
कम से कम तीन एग्जिट पोल्स में NDA को 400 के पार पहुंचता बताया गया है।
BJP इस बार 400 के पार का नारा लेकर चुनाव लड़ रही थी। वहीं अगर NDA की जीत होती है तो तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दूसरे पीएम होंगे।