विनेश और बजरंग के कांग्रेस में जाने पर बृजभूषण को बयान देने से BJP आलाकमान ने किया साफ मना, कहा…

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस (Poonia Congress) में जाने पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने जमकर निशाना सधा। कहा- दोनों खिलाड़ियों को कांग्रेस ने मोहरे की तरह इस्तेमाल किया।

Digital Desk
2 Min Read

Brij Bhushan Sharan Singh Said: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस (Poonia Congress) में जाने पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने जमकर निशाना सधा। कहा- दोनों खिलाड़ियों को कांग्रेस ने मोहरे की तरह इस्तेमाल किया।

इधर बृजभूषण सिंह को खिलाड़ियों पर बयान देने से बीजेपी आलाकमान ने साफ मना कर दिया है। BJP आलाकमान की ओर से सख्त निर्देश दिया गया है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के खिलाफ कोई भी बयान न दें बृजभूषण सिंह।

भाजपा पर हमला करने की साजिश

बता दें कि यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दो प्रमुख चेहरे फोगाट और पुनिया के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, वे चेहरे थे। वे मोहरे थे। यह सब भारतीय कुश्ती महासंघ पर नियंत्रण पाने और BJP तथा उसकी विचारधारा पर हमला करने के लिए रची गई साजिश थी।

याद कीजिए, फोगाट और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पुनिया के साथ-साथ एक अन्य ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने आंदोलन का नेतृत्व किया था।

परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश के कैसरगंज निर्वाचन क्षेत्र से छह बार Lok Sabha member रहे सिंह को डब्ल्यूएफआई प्रमुख के पद से हटना पड़ा और वह अदालत में आपराधिक आरोपों का भी सामना कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article