BJP will not bow down to unnecessary demands of JDU : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस बार BJP को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका हालांकि NDA गठबंधन (NDA Alliance) को पूर्ण बहुमत मिला है। और अब सरकार बनाने की कवायद जारी है।
चूंकि इस चुनाव में Nitish Kumar और नायडू Kingmaker Factor बनकर उभरे हैं, इसलिए दोनों को ही लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
सबकी नज़रें इसी बात पर टिकी हुई है कि JDU NDA गठबंधन के सामने अपनी किन-किन मांगों को रखेंगी। वहीं अब इन चर्चाओं के बीच खबर सामने आ रही है कि BJP गठबंधन के नियमों और गठबंधन धर्म के तहत ही काम करेगी और गैरजरूरी मांगों के आगे बिल्कुल नहीं झुकेगी।
गठबंधन के नियमों और धर्म के तहत होगा काम
सूत्रों के मुताबिक सामने आया है कि, जेडीयू की अनावश्यक मांगों के आगे BJP नहीं झुकेगी। BJP गठबंधन के नियमों और गठबंधन धर्म के तहत ही काम करेगी।
मंत्रालय का बंटवारा हो या मंत्रियों की संख्या, सहयोगियों की चिंताओं का ध्यान भी रखा जाएगा। BJP अपने सभी सहयोगियों को साथ लेकर चलेगी।
वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार BJP अन्य निर्दलीय सांसदों और छोटे-छोटे दलों के संपर्क में भी है। ताकि NDA एक मजबूत सरकार बना सके।