Rajinikanth and Anil Kapoor will attend Modi’s swearing-in ceremony: आज यानी 9 जून को शाम 7:15 बजे नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में सुपरस्टार रजनीकांत और अभिनेता अनिल कपूर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
रजनीकांत (Rajinikanth) ने दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान नरेंद्र मोदी को बधाई दी। साथ ही उन्होंने मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने को बड़ी उपलब्धि बताया।
उन्होंने कहा कि लोगों ने एक मजबूत विपक्ष सुनिश्चित किया है, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत है।
अभिनेता ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है। अनिल कपूर ने कहा कि मैं PM मोदी को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी प्रार्थनाएं तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं।