कोलकाता: पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और कोरोना संकट के चलते राज्य सरकार ने नए नियम जारी किए हैं।
दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों में घूमने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है।
फोरम फॉर दुर्गोत्सव ने एक गाइडलाइन जारी की है। आयोजकों पिछले साल लगाए गए प्रशासनिक प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए समितियों ने पुन: दुर्गापूजा की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस बार फोरम फॉर दुर्गोत्सव ने पूजा समितियों से जुड़े लोगों का टीकाकरण पर ज्यादा जोर दिया है।
इस गाइडलाइन में मंडप यथासंभव खुला होना चाहिए ताकि मंडप में प्रवेश किए बिना हर कोई मूर्ति को देख सके।
इसके अलावा रात में भीड़ बिल्कुल नहीं होने, कम से कम लोगों के साथ शोभा जुलूस निकालने, मंडप में शारीरिक दूरी का पालन करने, आगंतुकों के लिए मास्क और सैनिटाइज़र का उपयोग अनिवार्य करने, प्रतिमा पर कटे फल का अर्पण न करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुष्पांजलि और सिंदूर खेला के दौरान भी शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।