Beat an Innocent child to Death: दयालपुर के बृजपुरी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां तीन नाबालिगों ने मिलकर एक पांच वर्षीय मासूम की सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी कि यदि बच्चे की मौत होगी तो मदरसे में छुट्टी कर दी जाएगी।
मृतक की पहचान पांच वर्षीय रोहान के रूप में हुई। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में 11 वर्षीय दो नाबालिग और नौ वर्षीय नाबालिग शामिल हैं।
इस घटना के बारे में उत्तर पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि आरोपियों ने कहा कि रोहान ने उन्हें अपशब्द कहे थे। इसके बाद तीनों ने योजना बनाई कि यदि बच्चे की मौत (Death) हो जाएगी तो मदरसे में छुट्टी कर दी जाएगी। पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मृतक की गर्दन, पेट और पेट के नीचे के हिस्से में गंभीर चोटों के निशान और घाव मिले हैं। Postmortem Report में लिवर व फेफड़े में गंभीर चोट और पेट के अंदर रक्तस्राव होने की बात सामने आई है। पुलिस को संबंधित मदरसे के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज मिले हैं।
आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उसके तहत कार्रवाई की जाएगी। Police फुटेज की मदद से छानबीन करने के बाद मदरसे के अन्य बच्चों से पूछताछ कर रही है।
मदरसे में निर्मम हत्या (Murder) करने वाले तीनों नाबालिग दिल्ली के ही रहने वाले हैं। पहला 11 वर्षीय नाबालिग कालिंदी कुंज फेज तीन स्थित मदनपुर खादर इलाके का रहने वाला है। जबकि 11 और 9 वर्षीय दो अन्य नाबालिग आरोपी पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित रमेश पार्क के रहने वाले हैं।