नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुद्ध की शिक्षाएं संपूर्ण विश्व को पीड़ा व दुख से मुक्ति का मार्ग दर्शाती हैं।
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, भगवान बुद्ध के सभी अनुयायियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं। बुद्ध की शिक्षाएं संपूर्ण विश्व को पीड़ा व दुख से मुक्ति का मार्ग दर्शाती हैं।
भगवान बुद्ध के ज्ञान, करुणा व सेवा के मार्ग पर चलते हुए सभी देशवासी एकजुटता और सामूहिक संकल्प के बल पर कोविड-19 से मुक्त हों।