आर्थिक सर्वेक्षण में चालू वित्त वर्ष में GDP 6.5-7 प्रतिशत रहने का अनुमान

वित्त वर्ष 2023-24 में GDP वृद्धि 8.2 फीसदी रही है और चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान GDP वृद्धि 6.5 से 7.0 फीसदी रहने का अनुमान है।

Central Desk
1 Min Read

Budget Session : सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने लोकसभा (Loksabha) में वित्त वर्ष 2023-24 का आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश कर दिया है। कहा कि भू-राजनीतिक चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की स्थिति अच्छी है।

वित्त वर्ष 2023-24 में GDP वृद्धि 8.2 फीसदी रही है और चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान GDP वृद्धि 6.5 से 7.0 फीसदी रहने का अनुमान है।

आर्थिक सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर अनश्चित आर्थिक प्रदर्शन के बावजूद घरेलू स्तर पर वृद्धि कारकों ने आर्थिक वृद्धि को समर्थन दिया है।

वार्षिक दस्तावेज है आर्थिक सर्वेक्षण

आर्थिक सर्वे सरकार की ओर से केंद्रीय बजट से पहले प्रस्तुत किया जाने वाला वार्षिक दस्तावेज है, जिसमें अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की जाती है।

वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के आर्थिक संभाग की ओर से आर्थिक समीक्षा तैयार की जाती है। इसे मुख्य आर्थिक सलाहकार की देखरेख में तैयार किया जाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article