Budget Session of parliament : सोमवार यानी 22 जुलाई से संसद (Parliament) का बजट सत्र (Budget Session) शुरू हो रहा है।
कल यानी 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) लोकसभा में 2024-25 का आम बजट (General Budget 2024-25) प्रस्तुत करेंगी।
केंद्रीय बजट के एक दिन पहले इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) संसद में पेश किया जाता है। इकोनॉमिक सर्वे एक रिपोर्ट कार्ड की तरह होता है, जिसमें पिछले वित्त वर्ष का लेखा-जोखा होता है।
1964 से चली आ रही है यह परंपरा
1964 से इकोनॉमिक सर्वे बजट से एक दिन पहले प्रस्तुत करने की परंपरा शुरू हुई। इससे जनता को न केवल अर्थव्यवस्था की सही स्थिति का पता चल जाता है, बल्कि कई चुनौतियों के बारे में सरकार बताती है और उन्हें दूर करने के बारे में भी सर्वे में उल्लेख मिलता है।
सर्वे से आम जनता को महंगाई, बेरोजगारी के आंकड़े तो मिलते ही हैं निवेश, बचत और खर्च करने का आइडिया मिल जाता है।