BUDGET : इस बजट ने शेयर मार्केट निवेशकों को किया निराश, बढ़ा TAX

मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बजट ने शेयर बाजार निवेशकों को निराश किया है। कैपिटल गेन टैक्‍स के तहत लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन को 2.50 फीसदी बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया है।

Digital Desk

Budget Disappointed the Stock Market Investors : मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बजट ने शेयर बाजार निवेशकों को निराश किया है। कैपिटल गेन टैक्‍स के तहत लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन को 2.50 फीसदी बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया है। चुनिंदा Assets पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्‍स (STCG) बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है।

शेयर बाजार में भारी गिरावट

इस खबर के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली, सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा टूट गया। दोपहर साढ़े 12 बजे सेंसेक्स फिसलकर 79,224.32 अंक पर पहुंच गया। फिलहाल दोपहर डेढ़ बजे सेंसेक्स करीब 80000 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

निफ्टी फिलहाल 168 अंक गिरकर 24340 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty भी लाल निशान पर खुला था और अपने पिछले बंद 24,530.90 की तुलना में इसने 24,445.75 के लेवल पर ट्रेड शुरू किया था।

शुरुआती कारोबार में भी ये 150 अंक तक फिसल गया था। शेयर मार्केट में कारोबार खत्म होने पर Nifty Index 21.65 अंक की गिरावट के साथ 24,509.25 के लेवल पर क्लोज हुआ था।

अदानी के शेयर में वृद्धि

अडानी पावर में करीब 4 फीसदी की तेजी देखी जा रही है, अडानी ग्रीन एनर्जी में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है, जबकि अडानी पोर्ट 1 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है
वहीं IRFC (1%), IREDA Share (2%) और RVNL Share (1%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे हैं।